तालाब से पानी खींचकर फसलों में लगाया जा रहा है . गांव के लिए बनी समस्या

सारंगढ़ बिलाईगढ़ /बरमकेला


वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज़_
 सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत गिरहूलपाली  के आश्रित ग्राम मुगलीपाली में सरकारी तालाब से पानी खींचकर फसलों में और ईट भट्टा के काम के लिए पानी खींचा जा रहा है।। एक तरफ ईश भीषण गर्मी में पानी की समस्या है वही दूसरी तरफ गावो के तालाब में मोटर लगाकर पानी खींचा जा रहा है 
गांव के सामने  अब  नहाने  से लेकर   पालतू पशुओं के पीने  के लिए पानी भरने की समस्या खड़ी हो गई है !!
जहा आज वाटर लेबल नीचे जा चुका है!! वही आज तालाब से पानी खींचकर केवल अपनी निजी स्वार्थ की पूर्ति के पूरे गांव के लिए समस्या खड़ा करना एक नीचे छोटी मानसिकता का परिचय देता है!! 

एक तरफ जहा जल संकट की समस्या है एक गंभीर विषय बन रहा है। वही पूरे तालाब से पानी खींचकर फसल में लगाया जा रहा है जिससे पूरा तालाब अब सूखने के कगार पर है 
लेकिन पंचायत से लेकर पंच सरपंच जो गांव के मुखिया होते है वे मौन हैं।।
ग्राम वासियो के आगे आज नहाने से लेकर अपने पशु धन के लिए भरने के लिए पानी की समस्या खड़ी हो  गई है!!



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने