वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज

Trending

रायगढ़ पुसौर ब्लॉक के ग्राम छिछोर उमरिया में महतारी सदन भवन बन रहा था जहां जिस ठेकेदार को कार्य दिया गया था उसके द्वारा घटिया सामग्री से आज ढलाई करने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा और वहीं काम को रुकवाया गया*

आशाओं को पंख : एनटीपीसी लारा ने छपोरा के बच्चों के सपनों को दी नई उड़ान

विकास केडिया नियुक्त हुए भाजपा जिला महामंत्री — संगठन में उत्साह की नई लहर

*एनटीपीसी तलईपल्ली में देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस*

आज धर्मजयगढ़ की पावन भूमि पर स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य “संस्कृति गौरव महासम्मेलन” गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।

तालाब से पानी खींचकर फसलों में लगाया जा रहा है . गांव के लिए बनी समस्या

सारंगढ़ बिलाईगढ़ /बरमकेला


वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज़_
 सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत गिरहूलपाली  के आश्रित ग्राम मुगलीपाली में सरकारी तालाब से पानी खींचकर फसलों में और ईट भट्टा के काम के लिए पानी खींचा जा रहा है।। एक तरफ ईश भीषण गर्मी में पानी की समस्या है वही दूसरी तरफ गावो के तालाब में मोटर लगाकर पानी खींचा जा रहा है 
गांव के सामने  अब  नहाने  से लेकर   पालतू पशुओं के पीने  के लिए पानी भरने की समस्या खड़ी हो गई है !!
जहा आज वाटर लेबल नीचे जा चुका है!! वही आज तालाब से पानी खींचकर केवल अपनी निजी स्वार्थ की पूर्ति के पूरे गांव के लिए समस्या खड़ा करना एक नीचे छोटी मानसिकता का परिचय देता है!! 

एक तरफ जहा जल संकट की समस्या है एक गंभीर विषय बन रहा है। वही पूरे तालाब से पानी खींचकर फसल में लगाया जा रहा है जिससे पूरा तालाब अब सूखने के कगार पर है 
लेकिन पंचायत से लेकर पंच सरपंच जो गांव के मुखिया होते है वे मौन हैं।।
ग्राम वासियो के आगे आज नहाने से लेकर अपने पशु धन के लिए भरने के लिए पानी की समस्या खड़ी हो  गई है!!



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज
वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज

संपर्क फ़ॉर्म