वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज

Trending

रायगढ़ पुसौर ब्लॉक के ग्राम छिछोर उमरिया में महतारी सदन भवन बन रहा था जहां जिस ठेकेदार को कार्य दिया गया था उसके द्वारा घटिया सामग्री से आज ढलाई करने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा और वहीं काम को रुकवाया गया*

आशाओं को पंख : एनटीपीसी लारा ने छपोरा के बच्चों के सपनों को दी नई उड़ान

विकास केडिया नियुक्त हुए भाजपा जिला महामंत्री — संगठन में उत्साह की नई लहर

*एनटीपीसी तलईपल्ली में देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस*

आज धर्मजयगढ़ की पावन भूमि पर स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य “संस्कृति गौरव महासम्मेलन” गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।

तमनार जिंदल पावर प्लांट ऑथर विजील पर्सन संजय सिंह ने लोकल बीडीसी समेत दस अन्य लोगों पर गंभीर चोरी का आरोप मामला पहुंचा दिया

 रायगढ़। तमनार जिला पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाग बाबा छेत्र 07 के डीसी दीन उर्फ ​​(दीनू) बेहरा एवं ग्राम बुढ़िया निवासी दीपक पटेल सहित अन्य दस लोगों के नाम से जिंदल पावर लिमिटेड के एच आर हेड संजय सिंह ने दिनांक 18/05/25 को तमनार थाना प्रभारी के नाम आवेदन पत्र तैयार कर दस लोगों पर सेट सोनी का आरोप जहां जिंदल पावर प्लांट ने लेटर के माध्यम से बताया कि दस लोगों के 2.5 टन (टन) की सरिया विंग शटर के समान की चोरी अपराह 1:30 से 2:30 अपराह्न के बीच में बुढ़िया ए पाइप लिन पर एडिअल वैल्युइक्स को ड्रंक धमाका कर 8 मिमी, 10 मिमी, 16 मिमी की सरिया 2.5 मीटर को लिफ्ट कर और साथ ही साथ शेयर बाजार में समान को भी लोगों के द्वारा उठा कर ले जाया गया है।


ये कहते हैं संजय सिंह हैं. लिखित शिकायत थाने तमनार में दर्ज की गई और उनके ऊपरी सीक्वल की मांग की गई। हाँ लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, कि कोई सामान चोरी हुआ भी था या नहीं। क्योंकि जिस तरह से स्थानीय लोगों पर आरोप लगाए जा रहे हैं। वह एक सोचने योग्य विषय है। क्योंकि ऐसा आरोप जो समझ से परे हैं। अब देखिए क्या होगा चोरी के आरोप में दस लोगों के ऊपर तमनार पुलिस क्या कार्रवाई करती है। क्योंकि आज एक माह बाद जाने के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कई सारे मुद्दों को जन्म दे रही हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि जिंदल पावर प्लांट ऑथराइज पर्सन संजय सिंह ने अपने पिता का गलत इस्तेमाल कर अपने निजी निजी स्वामित्व के कारण, स्थानीय, सांस्कृतिक और अन्य लोगों का चेहरा चेत्र में अनादर करने के गलत उद्देश्य से तो कहीं भी दर्ज नहीं किया है। यह तो जांच का विषय है। अगर आरोप लगाया गया तो क्या तमनार क्षेत्रीय मंडल जिंदल के कर्मचारी संजय सिंह के ऊपर कोई कार्रवाई कर सकता है या नहीं।



वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज़ संपादक  :- विकास गुप्ता 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज
वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज

संपर्क फ़ॉर्म