*बिग ब्रेकिंग*
*रायगढ़ पुसौर ब्लॉक के ग्राम छिछोर उमरिया में महतारी सदन भवन बन रहा था जहां जिस ठेकेदार को कार्य दिया गया था उसके द्वारा घटिया सामग्री से आज ढलाई करने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा और वहीं काम को रुकवाया गया*
*जहां रायगढ़ विधायक का स्पष्ट निर्देश है की कही भी भ्रष्टाचार को बर्दास्त नहीं किया गया जायेगा वहीं छिछोर उमरिया में इस प्रकार का ठेकेदार के द्वारा कार्य किया जा रहा है अब देखना यह है कि इस पर क्या कार्यवाही होता है*
*ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को लेकर रायगढ़ विधायक और थाना में आवेदन दिया जाएगा ठेकेदार के द्वारा ग्रामीणों से गाली गलौज करने की भी बात सामने आ रही है*