ग्राम पंचायत छिछोर उमरिया में उपसरपंच के चुनाव में श्री उग्रसेन गुप्ता निर्विरोध रहे

 ग्राम पंचायत छिछोर उमरिया में उपसरपंच के चुनाव में श्री उग्रसेन गुप्ता निर्विरोध रहे



ग्राम पंचायत छिछोर उमरिया में उपसरपंच के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए श्री उग्रसेन गुप्ता जी 


पुसौर अंचल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छिछोर उमरिया जो कि बड़े पंचायत के रूप में आता है, जिसमे 20 पंच। इस बार के उपसरपंच के निर्वाचन में एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए श्री उग्रसेन गुप्ता निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुए। जिसमे सभी पंचो एवं ग्राम वासियो का विशेष सहयोग इसमें रहा। उग्रसेन गुप्ता पूर्व से ही गाँव के लोगो के हर सुख दुख में एवं सभी विषयों में मुख्य रूप से भागीदारी निभाते आ रहें थे। उग्रसेन गुप्ता भाजपा के भी सक्रिय एवं पुराने कार्यकर्ता है जो हमेशा संगठन के हित में तत्पर रहें हैं। इससे पहले वें मंडी अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त हुए थे किन्तु उन्हें राजनितिक रूप से षड़यंत्र करके बनने नहीं दिया गया। अंततः कठिन परिश्रम सफल हुआ और आज वें ग्राम पंचायत छिछोर उमरिया के उपसरपंच बने। उन्होंने अपनी इस जीत का पूरा श्रेय ग्राम वासियों एवं साथी पंच गणों को दिया है, जिन्होंने उनका पूरा साथ दिया और यह ऐतिहासिक जीत उन्हें प्राप्त हुई।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने