बरमकेला जनपद सदस्य एवं अध्यक्ष उपाध्यक्ष को दिलाई गई शपथ जनपद सीईओ अजय पटेल द्वारा

  वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़– बरमकेला जनपद पंचायत के नव निर्वाचित सदस्य, जनपद अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष को बरमकेला जनपद के सीईओ अजय पटेल के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया

 शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक प्रकाश नायक, अरुण मालाकार, नगर पंचायत बरमकेला अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा मनोहर नायक, श्रीमती सुषमा नायक, एवं अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी जनपद सदस्य व गणमान्य जनमानस उपस्थित थे।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ अजय पटेल ने नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ. विद्या किशोर चौहान, उपाध्यक्ष ओंकार पटेल तत्पश्चात सभी सदस्यों ने पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्य करने की शपथ दिलाई। पद भार ग्रहण कराते हुए हस्ताक्षर कराया गया, उन्होंने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंच सके।

महिलाओं की भागीदारी को लेकर जताई खुशी

जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ विद्या किशोर चौहान ने अपने संबोधन में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सभी दिग्गज नेता पहुंचकर हमारे इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर गरिमामय एवं यादगार पूर्ण बना दिया सभी का धन्यवाद आभार, हमारे क्षेत्र के सभी मतदाताओं को जनपद सदस्य को प्रत्येक सदस्य सभी का धन्यवाद हम एकता और सामंजस्य बनाए रखते हुए क्षेत्र के विकास के लिए यथासंभव प्रयास किया जाएगा और सक्रियता से भागीदारी निभाते हुए पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी सदस्य मिलकर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे

जनता के विश्वास पर खरा उतरने का संकल्प

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ओंकार पटेल ने कहा कि जनता ने विश्वास के साथ जनप्रतिनिधियों को चुना है, इसलिए पूरी निष्ठा से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया जाएगा।

सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी ने विकास कार्यों गति देने के लिए दिया आश्वासन

मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से विकास कार्यों को और गति मिलेगी।

इस अवसर पर

सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, नगर पंचायत अध्यक्ष सत्यभामा मनोहर नायक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजू नायक, जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष तारा अरुण शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष किशोर पटेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सरिया शरद यादव, कन्हैयालाल सारथी, पुरुषोत्तम साहू, संजय दुबे, अनिका विनोद भारद्वाज, गोपीनाथ नायक, उग्रसेन साहू, केशव पातर, पूर्णचन्द बैरागी, नंदकिशोर विश्वाल, अरुण शर्मा, सम्पत पटेल, सुशील नायक, श्रीमन्त भोई, दुर्गेश पटेल, अंकित पटेल, सत्या निषाद, पुष्पराज सिंह बरिहा, विशिकेशन चौहान, मनोहर नायक, बंटी साहू, सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं जनपद के कई अधिकारी और कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज ब्यूरो 

शुभम् शर्मा 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने