सरपंच चुनाव के बाद अब उपसरपंच चुनाव के लिए किया गया सामाग्री वितरण

 

वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज

Reporter – शुभम शर्मा

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर पूरे जिले के ग्राम पंचायतो में उपसरपंच निर्वाचन के लिए जनपद पंचायत कार्यालय में निर्वाचन सामग्रियों का वितरण प्रारंभ किया गया है । इसी कड़ी में रिटर्निंग अधिकारी मनीष सूर्यवंशी के निर्देश पर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम नायक की उपस्थिति में , पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल के द्वारा उप सरपंच निर्वाचन हेतु निर्वाचन सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है ‌। जिसके तहत मत पेटी , झोला , निर्वाचन गाइडलाइन पुस्तक , सील चापड़ा के साथ ही साथ विभिन्न मतदान से संबंधित सामग्रियों का वितरण जनपद पंचायत कार्यालय सारंगढ़ में किया जा रहा है । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ के राधेश्याम नायक ने बताया कि – सभी मतदान दलों को इस बात की जानकारी दे दी गई है कि – निर्वाचन समय 11:00 से 3:00 बजे के भीतर संपन्न करवाया जाना है । 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने