रायपुर विधानसभा में मना होली मिलन समारोह

 

वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज़ 

ब्यूरो शुभम शर्मा

रायपुर विधानसभा में आज होली मिलन का समारोह बड़े धूम धाम से मनाया गया!! जिसमे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, उप मुख्यमंत्री अरुण शाव जी , नेता प्रतिपक्ष डा. चरण दास महंत जी सभी नेताओ ने मिल कर एक दूसरे को गुलाल लगाया! विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी ने कहा होली का पर्व एक दूसरे का सम्मान पर्व है! हम सब मिलकर इसे माना रहे है 

होली मिलन समारोह में लोक परंपरा का विशेष रंग देखने को मिला। मंत्री-विधायकों द्वारा गाए गए गानों  में छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति देखने को मिली विधानसभा क्षेत्र में सांस्कृतिक समृद्धि की झलक पूरा माहौल रंगा हुआ नजर आया!!

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा जी ने मुख मुरली छोटे से श्याम भजन गा कर शमा बाध दिया तो विधायक अनुज शर्मा जी ने छत्तीसगढ़ी गाना ते मोला मोहनी डारे और रंग बरसे भीगे चुनर वाली गाने से पूरा शमा बाध दिया 

अनुयायी श्री कुँवर सिंह निषाद ने फागुन मस्त महीने और चना के डार राजा गीत गुनगुनाया। प्रमुख श्री दिलीप लहरिया ने नदिया के पार म, कदली खार म गीत सुनाकर संगीत से मंत्रमुग्ध कर दिया। 

सभी नेताओ ने मिलकर पूरे राज्य वासियों को होली की  शुभकामनाए दी 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने