वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज

Trending

रायगढ़ पुसौर ब्लॉक के ग्राम छिछोर उमरिया में महतारी सदन भवन बन रहा था जहां जिस ठेकेदार को कार्य दिया गया था उसके द्वारा घटिया सामग्री से आज ढलाई करने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा और वहीं काम को रुकवाया गया*

आशाओं को पंख : एनटीपीसी लारा ने छपोरा के बच्चों के सपनों को दी नई उड़ान

आज धर्मजयगढ़ की पावन भूमि पर स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य “संस्कृति गौरव महासम्मेलन” गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।

*एनटीपीसी तलईपल्ली में देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस*

अपशिष्ट से संपदा: एनटीपीसी लारा द्वारा वृत्ताकार अर्थव्यवस्था की एक सफल पहल

जशपुर जिले से हो रही है सुशासन त्यौहार की शुरुआत



वायरल न्यूज
ब्यूरो _शुभम शर्मा

छत्तीसगढ के सभी ग्राम पंचायत नगरीय निकायों में रखी जायेगी समस्या समाधान पेटी 
 
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शासन-प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर शासकीय काम-काज में पारदर्शिता, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को सुनिश्चित कराने हेतु राज्य में ‘‘सुशासन तिहार -2025‘‘ संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं और सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में समाधान पेटी रखी जा रही है, जिसमें आम जनता अपनी समस्याएं मांग एवं सुझाव रख रही है। इसी क्रम में जशपुर जिले में भी आज 8 अप्रैल 2025 से सुशासन तिहार 2025 की शुरुआत हुई है। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में लोग आकर अपने आवेदन समाधान पेटी में डाल रहे हैं।

विदित हो कि सुशासन तिहार 2025 तीन चरणों में होगा। पहला चरण 08 से 11 अप्रैल 2025 तक होगा, जिसमें आम जनता से उनकी समस्याओं के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आवेदन ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान पेटी के माध्यम से प्राप्त होंगा।

जिला कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने राज्य सरकार के मंशानुरूप जिले में ‘‘सुशासन तिहार 2025‘‘ के आयोजन हेतु सभी विभागीय अधिकारियों आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में आज जनपद पंचायत बगीचा सहित 93 पंचायत मुख्यालयों में समधान पेटी रखा गया

साथ ही ग्राम पंचायत कोहपानी, ग्राम पंचायत सिंगीबहर, ग्राम पंचायत बगिया, ग्राम पंचायत ढूंढरुडांड, ग्राम पंचायत चेटबा, ग्राम पंचायत बम्बा, चड़िया, सहित जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सुशासन तिहार आयोजित किया गया। साथ ही इस दौरान कुनकुरी तहसील में राजस्व पखवाड़ा शिविर, घुघरी में राजस्व शिविर, ग्राम पंचायत कुटमा में प्रधानमंत्री जनमन आवास जागरूकता कार्यक्रम अभियान शिविर आयोजित किया गया। और मोर आवास जनमन स्वीकृत आवास शिविर लगाकर आवास जल्द पूर्ण करने प्रोत्साहित किया गया। जिनका आवास पूर्ण हो गये उनको प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज
वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज

संपर्क फ़ॉर्म