वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज

Trending

रायगढ़ पुसौर ब्लॉक के ग्राम छिछोर उमरिया में महतारी सदन भवन बन रहा था जहां जिस ठेकेदार को कार्य दिया गया था उसके द्वारा घटिया सामग्री से आज ढलाई करने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा और वहीं काम को रुकवाया गया*

आशाओं को पंख : एनटीपीसी लारा ने छपोरा के बच्चों के सपनों को दी नई उड़ान

आज धर्मजयगढ़ की पावन भूमि पर स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य “संस्कृति गौरव महासम्मेलन” गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।

*एनटीपीसी तलईपल्ली में देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस*

अपशिष्ट से संपदा: एनटीपीसी लारा द्वारा वृत्ताकार अर्थव्यवस्था की एक सफल पहल

केंद्र सरकार ने धान के समर्थन मूल्य में किया बढ़ोतरी, मोदी कैबिनेट ने लगाया मुहर

 



वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज

ब्यूरो शुभम शर्मा

दिल्लीः increase in support price of paddy मोदी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि धान की नई MSP 2,369 रुपए तय की गई है, जो पिछली MSP से 69 रुपए ज्यादा है। कपास की नई MSP 7,710 रुपए तय की गई है। इसकी एक दूसरी किस्म की नई MSP 8,110 रुपए कर दी गई है, जो पहले से 589 रुपए ज्यादा है। नई MSP से सरकार पर 2 लाख 7 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। यह पिछले फसल सीजन की तुलना में 7 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि MSP फसल की लागत से कम से कम 50% ज्यादा हो, इस बात का ध्यान रखा गया है। सरकार ने खरीफ न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के तहत 2,07,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, किसानों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए ब्याज सहायता योजना (Interest Subvention Scheme) को भी स्वीकृति दी गई है

धान की नई MSP कितनी तय की गई है?

धान की नई MSP ₹2,369 प्रति क्विंटल तय की गई है।

कपास की MSP में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

सामान्य कपास की MSP ₹7,710 और लंबी किस्म की ₹8,110 रुपए कर दी गई है, जो पहले से ₹589 ज्यादा है।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज
वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज

संपर्क फ़ॉर्म