धरमजयगढ़ :- उरगा से धरमजयगढ़ बन रहा रेलवे लाइन जिसका निर्माण कार्य इरकॉन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जा रहा है जो की बिना धरमजयगढ़ पी.डब्लू.डी. विभाग से अनुमति लिए हाटी से सिथरा मुख्यमार्ग पर करीब 4 माह पूर्व परिवर्तित मार्ग बनाया गया वही मुख्यमार्ग में बिना कोई सूचना बोर्ड लगाए खोदाई भी कर दिया गया। जिस वजह से बीती रात करीब दो बजे जशपुर से कोरबा जा रही वाहन मुख्यमार्ग में धरमजयगढ़ पी.डब्लू.डी. विभाग द्वारा सूचना पटल नहीं लगाने की लापरवाही से वाहन का पिछला पहिया गड्ढे में जाकर फंस गया।
सिथरा और हाटी के बीच जहा रेलवे लाइन मुख्य मार्ग को क्रास कर रही है। यहां पर ट्रैफिक के कई नियम लागू होंगे पर यहां नियमों को तार तार कर दिया गया है, जिसपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। पहले तो ज़ब परिवर्तित मार्ग बनाया गया था तब नियम से सम्बंधित कुछ व्यवस्था की गई थी पर अचानक सारी चीजों को हटा दिया गया जिसका खामियाजा अब राहगीर भुगत रहें है। हैरानी की बात यह है की अगर उक्त सडक जहा दुर्घटना घटी है वहा बड़े रूप में खुदाई या अन्य निर्माण कार्य किया जा रहा होता तब ट्रक चालकों की जान भी जा सकती थी। बिना परमिशन पी.डब्लू.डी के मुख्यमार्ग में रेलवे ठेका कंपनी द्वारा खोदाई करना और मार्ग परिवर्तित का सूचना बोर्ड नहीं लगाया जो साफतौर से धरमजयगढ़ के पी.डब्लू.डी विभाग की लापरवाही को दर्शाता है जिस वजह से रेलवे ठेका कंपनी मनमानी कर रहे है। विभाग को चाहिए की ऐसे मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए मामले की जांच करें और सम्बंधित जिम्मेदार पर भारी भरकम जुर्माना लगाए ताकि भविष्य में इस प्रकार का कोई घटना घटित ना हो सके।

सुशासन तिहार में हो चुका है शिकायत फिर भी विभाग नहीं दिया ध्यान
9 मई 2025 को ग्राम मुन्नूद के सुशासन तिहार निवारण शिविर में नीरज विश्वास द्वारा हाटी से सिथरा मुख्यमार्ग को अवरुद्ध कर परिवर्तित मार्ग रेल्वे लाइन निर्माण कर रही ठेका कंपनी इरकॉन द्वारा बनाया गया है उसका शिकायत किया गया था जिसमें बिना पी.डब्लू.डी. विभाग से अनुमति लिए अच्छे मार्ग को रेल्वे ठेका कंपनी द्वारा जबरन कब्जा करते हुए बगल से परिवर्तित मार्ग बनाया गया था जिसपर विभाग द्वारा शासकीय संपत्ति के साथ छेड़छाड़ करते हुए एफ.आई.आर. दर्ज करने की बात कही गई थी जिस पर धरमजयगढ़ पी.डब्लू.डी. विभाग द्वारा रेलवे ठेका कंपनी को अभयदान देते हुए शिकायत करता को यह जवाब दिया गया कि इरकॉन कंपनी द्वारा एन.ओ. सी. के लिए आवेदन लगाया गया है जिससे यह जवाब साफ तौर से जिम्मेदारों द्वारा अपने जिम्मेदारियों से पीछे हटते नजर आ रहे है वही इस जवाब से शिकायतकर्ता को सुशासन तिहार से भरोसा उठा गया।
मनमाने तरीके से बनाया गया मुख्यमार्ग में परिवर्तित मार्ग जिसका शिकायत सुशासन तिहार में भी किया गया उसके बाद बीते रविवार को वाहन इस मार्ग में फंस गया क्या अब जिम्मेदार बरसात के दिनों में और कोई भी इस परिवर्तित मार्ग की वजह से अनहोनी नहीं हो इसके लिए क्या कदम उठाती है।
मोहन लाल सारथी (वाहन चालक) :- रात दो बजे से मेरा वाहन पी.डब्लू.डी. विभाग और रेल्वे लाइन निर्माण कर रहे कंपनी की लापरवाही से फंसा हुआ है। अगर मार्ग सही नहीं था तो पी.डब्लू.डी द्वारा सूचना बोर्ड लगाना था, रात को एक सफेद स्कॉर्पियो और पिकअप वाहन में चोर भी आए थे मेरा डीजल टंकी का लॉक को तोड़ दिए अगर मेरे साथ अनहोनी होता तो उसका जिम्मेदार कौन होता।
नीरज बिस्वास (शिकायत करता) :- जिस जगह वाहन फंसा है मेरे द्वारा सुशासन तिहार में बिना परमिशन मुख्यमार्ग में परिवर्तित मार्ग बनाने को लेकर पर जिम्मेदारों द्वारा इरकॉन कंपनी द्वारा एन.ओ.सी. हेतु आवेदन दिया गया है कहकर मामला को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया जो कि सुशासन तिहार में किस तरह लापरवाही बरती गई है उसको स्पष्ट दर्शाता है।
गौरव शर्मा (पी.डब्लू.डी इंजीनियर धरमजयगढ़) :- इरकॉन कंपनी द्वारा एन.ओ.सी. हेतु आवेदन किया गया है जिसे हमारे द्वारा बिलासपुर भेजा गया है।