वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज/बरमकेला ,सरिया
सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के सरिया थाना के अन्तर्गत आले वाले
ग्राम पंचायत कटंगपाली के ग्राम बाजीपाली में रथयात्रा पावन उत्सव पर बेखोफ होकर घुडघूडीया सट्टा पट्टी असामजिक लोगो के द्वारा खिलाया जा रहा है !! ग्राम पे जहा आस्था का पावन पर्व रथयात्रा उत्सव मनाया जा रहा है ! वही दूसरी तरफ बेखौफ होकर घुडघूडीया का खेल चल रहा है !! छोटे छोटे गांव में अभी रथयात्रा का उत्सव मनाया जा रहा है !!
जहा ये खेलवाल बिना किसी भय के अपना जेब भर रहे है!!