वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज

Trending

रायगढ़ पुसौर ब्लॉक के ग्राम छिछोर उमरिया में महतारी सदन भवन बन रहा था जहां जिस ठेकेदार को कार्य दिया गया था उसके द्वारा घटिया सामग्री से आज ढलाई करने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा और वहीं काम को रुकवाया गया*

विकास केडिया नियुक्त हुए भाजपा जिला महामंत्री — संगठन में उत्साह की नई लहर

आज धर्मजयगढ़ की पावन भूमि पर स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य “संस्कृति गौरव महासम्मेलन” गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।

अडानी कंपनी के गुर्गों ने दी गर्लफ्रेंड को जान से मारने का खतरा* *अडानी कंपनी ने शुरू की चलित धनसुनवाई की परंपरा* *ग्रामीणों को बहलाफुसलाकर खदान शुरू करने की साजिश हुई*

*एनटीपीसी तलईपल्ली में देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस*

छ ग़ कोलता समाज के प्रदेश अध्यक्ष भुनेश्वर सदावर्ती की अध्यक्षता में कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न… तथाकथित कोलता समाज के अध्यक्ष के नोटिस को बताया भ्रामक और दुष्प्रेरित …की जा रही है कानूनी कार्यवाही

 

दिनाँक 13/07/25 को छ. ग. कोलता समाज के प्रदेश कार्यकारणी की बैठक रायगढ़ के कोलता सामाजिक भवन में छ.ग. कोलता समाज के अध्यक्ष भुवनेश्वर सदावर्ती की अध्यक्षता एवं व्यासदेव भोई संरक्षक छ.ग. कोलता समाज के उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोलता समाज के प्रदेश स्तर पर होने वाली गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से लोचन साहु जो कि तथाकथित कोलता समाज के अध्यक्ष के रूप में जारी नोटिस जो की भुवनेश्वर सदावर्ती को दिया गया एवं वर्तमान कोलता समाज की संस्था को फर्जी बताकर समाचार पत्र में खबर छपवाया गया उसे लेकर सम्पूर्ण कोलता समाज द्वारा निन्दा प्रस्ताव लाने के बाद असमाजिक गतिविधियों में सम्मिलित 21 लोगो के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया गया।
उपरोक्त 21 लोगों ने रायपुर संभाग एवं सरगुजा संभाग के कोलता समाज को अंधेरे रखकर रजिस्टर बनाकर,फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से फर्म सोसायटी को अंधेरे में रखकर संस्था का पंजीयन पर कब्जा करने का प्रयास किया है।

चूकिं वर्तमान में कोर्ट में उपरोक्त पंजीयन को लेकर मामला विचाराधीन है तो किसी भी प्रकार से व्यक्तिगत नोटिस जारी नहीं किया जा सकता। इस सन्दर्भ में फर्म सोसायटी द्वारा उपरोक्त लोगों के विरुध्द नोटिस जारी किया जा चुका है।

पूर्व में भी इस प्रकार का कृत्य करने का प्रयास किया गया था, जिसे फर्म सोसायटी में इनकी शिकायत को खारिज कर दिया इस सन्दर्भ में सभी के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी करने का प्रयास किया जा रहा है।
छ.ग.कोतता समाज द्वारा समाजिक विकास को लेकर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बैठक का संचालन विजयशंकर विश्वाल के द्वारा किया गया, बैठक में तीनों संभाग के अध्यय श्री गिरधारी लाल साहु, श्री रत्युलाल गुप्ता, श्री रामचन्द्र सा,तथा सम्पूर्ण प्रदेश कार्यकारिणी की उपस्थिति रही। प्रदेश उपाध्यक्ष युधिष्टिर भोय, जगदीश प्रधान, प्रदेश सचिव हरिशंकर भोई, प्रदेश महिला सदस्य मन्दाकीनी साहु,प्रदेश कोषाध्यक्ष गोविंद देहरी, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रधान,सरगुजा संभागीय महामंत्री सुरेंद्र प्रधान रायगढ़ संभागीय महामंत्री टीकाराम प्रधान, नंदकिशोर भोई सरगुजा, एवं प्रदेश सभी कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में बैठक सम्पन हुई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज
वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज

संपर्क फ़ॉर्म