वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज

Trending

रायगढ़ पुसौर ब्लॉक के ग्राम छिछोर उमरिया में महतारी सदन भवन बन रहा था जहां जिस ठेकेदार को कार्य दिया गया था उसके द्वारा घटिया सामग्री से आज ढलाई करने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा और वहीं काम को रुकवाया गया*

आशाओं को पंख : एनटीपीसी लारा ने छपोरा के बच्चों के सपनों को दी नई उड़ान

आज धर्मजयगढ़ की पावन भूमि पर स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य “संस्कृति गौरव महासम्मेलन” गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।

*एनटीपीसी तलईपल्ली में देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस*

अपशिष्ट से संपदा: एनटीपीसी लारा द्वारा वृत्ताकार अर्थव्यवस्था की एक सफल पहल

RAIGARH: 10 दिन बाद 21 अंडो से बाहर आये अजगर के बच्चे, रायगढ़ एनिमल सेवा समिति ने सुरक्षित छोड़ा जंगल में

 



रायगढ़। पिछले दिनों नंसिया गांव में एक 12 फिट के अजगर का रायगढ़ एनिमल सेवा समिति की टीम ने सफलता पूर्वक रेस्क्यू करके अजगर को नदी में छोड़ा था। इस दौरान वहां मिले 21 अंडो को इस टीम ने अपने पास रखा था, जिसमे अब बच्चे बाहर आ चुके हैं जिसे सुरक्षित रिलीज कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ एनिमल सेवा समिति की टीम को 27 जून की सुबह नंसिया गांव में एक विशालकाय अजगर देखे जाने की सुचना मिली, इस सुचना के आधार पर जब धर्मेंद्र सिंह राजपूत की टीम जब वहां पहुंची तो उन्होंने देखा की ग्रामीण के घर में एक 12 फिट का 25 किलो वजनी अजगर भूसे के अंदर छुपा हुआ बैठा था। काफी मशक्कत के बाद इस टीम ने अजगर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू करके उसे पास ही एक नदी में छोड़ दिया था।

मौके पर मिला था 21 अजगर के अंडे
रायगढ़ एनिमल सेवा समिति टीम को अजगर के रेस्क्यू के दौरान मौके पर भूसे के अंदर कुल 21 अजगर के अंडे मिले थे। जिसमे से कुछ दिन बाद बच्चे बाहर आने वाले थे, ऐसे में इस टीम ने सभी अंडो को सुरक्षित अपने पास रखा था, और अब इन अंडो से सभी बच्चे बाहर आ चुके हैं। जिन्हे अब जंगल में रिलीज कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज
वायरल छत्तीसगढ़ न्यूज

संपर्क फ़ॉर्म